छत्तीसगढ़ में नए संक्रमितो से ज्यादा रहा रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा, आज मिले 5614 मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमती नजर आ रही हैं जहां आज रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा नए संक्रमितो से ज्यादा रहा। छत्तीसगढ़ में आज 50258 सैंपल की जांच की गई जिसमें 5614 नए मरीज मिले हैं जबकि आज 5796 लोगों ने कोरोना को हराया हैं। 16 जिले ऐसे हैं जहां 50 से अधिक मरीजों को छुट्‌टी दी गई है। अभी कुल बीमारों में 3% से कम लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है। वहीं, नौ मरीजों की मौत ने डराया भी है।

रायपुर में पिछले 24 घंटे में 1482 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। गरियाबंद के एक युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अब अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों की जांच हो रही है। इधर कोरबा में कोरोना से 2 और लोगों की मौत हो गई है 58 साल के शख्स और एक 48 साल के अधेड़ की मौत हुई है दोनों अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। आंकड़ों में मुताबिक पिछले 18 दिनों में 30 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय 31 हजार 769 मरीजों का इलाज जारी है।