बीकानेर : नहीं थम रहे कोरोना के आंकड़े, हर तीसरा टेस्ट मिल रहा पॉजिटिव, सुबह की रिपोर्ट में 549 नए मामले

बीकानेर में कोरोना संक्रमण की दर थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं और लॉकडाउन का भी कोई असर सामने नहीं आ रहा हैं। हर दिन लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बीकानेर में रविवार सुबह की रिपोर्ट में 549 नए मामले सामने आए और अभी शाम की रिपोर्ट आना बाकी हैं। ऐसे में निश्चित हैं कि आज का आंकड़ा बहुत बड़ा होने वाला हैं। रविवार को ही यह आंकड़ा सात सौ से आठ सौ के आसपास पहुंच सकता है। शाम को आने वाली रिपोर्ट में भी नियमित रूप से दो सौ से अधिक रोगी सामने आते हैं। बीकानेर में पिछले एक सप्ताह से हर तीसरा टेस्ट पॉजिटिव मिल रहा है। यह हालात तब है जब बीकानेर में कोरोना के सभी लक्षण दिखने पर ही टेस्ट किया जा रहा है। बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में तो हर दूसरा टेस्ट ही पॉजिटिव आने लगा है। कमोबेश ये ही हालात कोविड आउटडोर के हैं।

रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ी संख्या में सेम्पल लिए गए, जिसमें दस पॉजिटिव आए हैं। इसी तरह फोर्ट डिस्पेंसरी में भी टेस्ट पाजिटिव आने का सिलसिला थमा नहीं है। रविवार को यहां 21 पॉजिटिव केस आए हैं। इसी तरह पीबीएम के कोविड आउटडोर में 151 पॉजिटिव आए हैं, जबकि टीबी एवं चेस्ट विभाग में यह संख्या 24 है। बीकानेर के एसडीएम सैटेलाइट अस्पताल में 171 पॉजिटिव केस हैं।