हिमाचल में घटते हुए 4344 हुई कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, छह और मरीजों की हुई मौत, नाइट कर्फ्यू हुआ खत्म

हिमाचल में कोरोना से स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा हैं जहां प्रदेश में रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा संक्रमितों से ज्यादा रहा हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो गुरुवार को 7375 सैंपल हुई, जिसमें 547 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 618 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब 4344 कोरोना सक्रिय मामले हैं। वहीँ मौतें अभी भी चिंता बना हुआ हैं. हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को छह और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें जिला शिमला के दो, जबकि हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है।

नाइट कर्फ्यू खत्म करने की अधिसूचना जारी, समारोहों के लिए शर्तों में दी ढील

हिमाचल प्रदेश सरकार के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने राज्य में रात्रि कर्फ्यू खत्म करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा बाहरी एवं आंतरिक स्थलों में विवाह व अंतिम संस्कार समेत सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और अन्य समारोहों में 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों के शामिल होने की भी अनुमति प्रदान की गई है। इससे पहले इंडोर में अधिकतम 100 और आउटडोर समारोहों में 300 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी। राज्य मंत्रिमंडल ने इस बारे में बुधवार को ही फैसला लिया था। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बीते पांच जनवरी से पूरे प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया था। अब इसे हटा दिया गया है।