अजमेर : बिजली से दौड़ेंगी अब अजमेर-पालनपुर रेल मार्ग पर 54 ट्रेनें, हर दिन होगी 19 लाख रूपये की बचत

रेलवे ट्रेनों का विद्युतीकारन करने में लगा हुआ हैं ताकि डीजल इंजन से छुटकारा पाया जा सके। ऐसे में अब अजमेर रेल मंडल के मदार-पालनपुर रेल मार्ग के 357 किमी लंबे रेल मार्ग को भी विद्युतीकृत करते हुए ट्रेनों को बारी-बारी से विद्युतीकृत लाइनों से जोड़ा जाएगा। अब इस रेल मार्ग पर 54 ट्रेनें बिजली से दौड़ सकेंगी। इन सभी ट्रेनों के विद्युतीकृत इंजन से दौड़ने पर राेजाना करीब साढ़े 19 लाख का डीजल की बचत हाेगी।

इस मार्ग से आने एवं जाने पर जाने वाली 12 ट्रेनों का अजमेर रेलवे स्टेशन पर इंजन बदला जाता है, आने वाले समय में यह स्थिति भी खत्म हो जाएगी। गत दिनों अजमेर से दौराई और ब्यावर से गुड़िया तक करीब 45 किमी रेल लाइन के सीआरएस निरीक्षण के बाद ट्रेनों के संचालन की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। यह मंजूरी मिलने के साथ ही पूरे रेल मार्ग पर बिजली इंजन से ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। इससे अनुमानित तौर पर एक ट्रेन में करीब 270 रुपए प्रति किमी की बचत हो सकेगी। अभी एक डीजल इंजन के संचालन में प्रति किमी करीब 500 रुपए आता है।

अजमेर रेल मंडल के DRM नवीन कुमार परसुरामका का कहना हैं कि अजमेर से दौराई और ब्यावर से गुड़िया के करीब 45 किमी रेल मार्ग का सीआरएस निरीक्षण हो गया है, कुछ छोटे-माेटे काम बाकी थे, वह भी पूरे हो गए हैं। सीआरएस की मंजूरी आते ही अजमेर रेल मंडल के इस रेल मार्ग पर भी विद्युत इंजन से ट्रेनों का संचालन हो सकेगा।