बीकानेर : आज फिर बढ़ गया संक्रमितों का आंकड़ा, सुबह की रिपोर्ट में मिले 515 नए मामले

बीकानेर में कोरोना अपना तांडव दिखा रहा हैं और लॉकडाउन के बावजूद कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज फिर सुबह की रिपोर्ट में कोरोना के आंकड़े बढ़कर सामने आए हैं। सोमवार को हुए 1500 टेस्ट की रिपोर्ट में 515 केस पॉजिटिव पाए गए। शाम तक यह संख्या फिर 700 के पार पहुंच सकती है। इन आंकड़ों के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा नौ हजार से अधिक हो गई है। शाम तक ठीक होने वाले रोगियों से कुछ कमी आ सकती है। बीकानेर में 7732 रोगी घर पर ही क्वारैंटाइन है। इनमें से अधिकांश एसिम्टोमेटिक है। ऐसे में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं है। हर रोज करीब दो सौ रोगी ऐसे आते हैं, जिनको पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है।

बीकानेर में कोविड टेस्ट सर्वाधिक पीबीएम अस्प्ताल व दोनों सैटेलाइट अस्पताल में ही हो रहे हैं। ऐसे में इन्हीं क्षेत्रों से सर्वाधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इसके अलावा फोर्ट डिस्पेंसरी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी में पॉजिटिव केस की संख्या अधिक है। मंगलवार को जिन क्षेत्रों में अधिक केस आए हैं, उनमें गंगाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, बंगला नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, कांता खतुरिया कॉलोनी के अधिक है। कोविड ओपीडी में व बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में फिर सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं।