छत्तीसगढ़ में 10.67 प्रतिशत रही कोरोना संक्रमण दर, 5 हजार से ज्यादा संक्रमित जबकि 8 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति स्थिर नजर आ रही हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 10.67 प्रतिशत रही और बीते दिन 47124 जांच सैंपल में से 5029 संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कुल 8 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। इसमें 2 मौतें बस्तर में हुई। प्रदेश में फिर सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले जिनकी संख्या 1183 रही। उधर सुबह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से जांच सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थे। मरीजों की पहचान हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का फोकस जांच का दायरा बढ़ाने की ओर है। बीते सप्ताह 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच 3 लाख 44 हजार 870 सैंपलों की जांच की गई । प्रदेश भर में इस वक्त रोजाना औसतन 49 हजार 267 सैंपलों की जांच की जा रही है। पिछले महीने ये एवरेज 20 हजार 256 था। दिसम्बर के मुकाबले जवनरी में करीब ढाई गुना ज्यादा सैंपलों की जांच हो रही है।

99% लोगों को लग चुकी कोरोना टीके की एक खुराक

छत्तीसगढ़ 18 साल से अधिक के 99% लोगों को कोरोना टीके की एक खुराक लग चुकी है। वहीं 68% लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं। प्रदेश में 15 से 18 साल के 55% से अधिक किशोरों को कोरोनारोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। यहां एक लाख 47 हजार 165 नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।

देश में कोरोना : 3.35 लाख नए केस के साथ 21 लाख के पार हुए कोरोना एक्टिव केस, 482 मौतें

देश में शुक्रवार को 3 लाख 35 हजार 393 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.41 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 482 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमित 3.41% कम हुए हैं। फिलहाल देश में 21.05 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा पहली बार 21 लाख के पार पहुंचा है। महज 22 दिन में कुल एक्टिव केस 21 गुना हो गए हैं।