50 साल के शख्स ने 84 दिन में दी कोरोना को मात, खतरे के स्तर पर था सीटी स्कोर

कोरोना की दूसरी लहर अब शांत होती जा रही हैं और मरने वालों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही हैं।हांलाकि अभी तक यह पूरी तरह समाप्त नहीं हुई हैं और अस्पतालों में कई लोगों का इलाज चल रहा हैं और वे कठिन परिस्थितियों में भी कोरोना को मात दे रहे हैं।इससे जुड़ा एक मामला सामने आया राजस्थान के बाड़मेर में जहां 50 साल के शख्स ने 84 दिन में कोरोना को मात दी हैं जबकि शख्स का सीटी स्कोर खतरे के स्तर पर था।मरीज हीराराम ने अपने हौसले और हिम्मत से सीटी स्कोर 24 होने के के साथ कोरोना को करीब तीन महीने बाद मात दे दी है। हीराराम ने कहा डॉक्टर भगवान से कम नही है।

दूधिया निवासी हीराराम को खांसी, बुखार आने पर एचआरसीटी जांच करवाई गई तो स्कोर 8 और ऑक्सीजन लेवल 89 आया। डॉक्टरों की सलाह पर जिला अस्पताल में 21 अप्रैल को भर्ती करवाया दिया गया था। इसके कुछ दिन बाद वापस से सीटी स्केन पर करवाया स्कोर बढ़कर 22 और तीसरी बार स्कोर बढ़कर 24 तक पहुंच गया। ऑक्सीजल लेवल 49 के आसपास पहुंच गया था। मरीज हीराराम और डॉक्टरों ने हिम्मत नहीं हारी और डॉक्टर लगातार इलाज करते रहे। मरीज हीराराम को 30 दिन तक बेस सर्किट व 45 दिन हाई फ्लो मास्क पर डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती रहा।

पीएमओ डॉ. बी.एल. मसुरिया ने कहा कि मरीज ने हौसला रखकर एवं डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ की ओर से समय-समय पर देखरेख करने पर ही मरीज स्वस्थ्य हुआ और मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया। मरीज के रिश्तेदार तुलछाराम चौधरी कहना है कि जब अस्पताल में भर्ती करने के बाद दिनों दिन मरीज की हालात बिगड़ती गई। एक बार तो हमने हिम्मत हार दी थी लेकिन मरीज हीराराम और डॉक्टरों सहित नर्सिग स्टॉफ ने हिम्मत नहीं हारी। इसका नतीजा है कि मंगलवार को 84 दिन बाद हिराराम को डिस्चार्ज कर दिया है।