श्रीगंगानगर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो युवकों से बरामद की 25 हजार नशीली गोलियां

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में पुलिस को तब बड़ी कामयाबी मिली जब नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 25 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने देर रात कारवाई की जिसमें एक युवक भागने में कामयाब हो गया। वहीं, दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों विक्रम और विनोद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए विक्रम विश्नोई से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए बदमाश से उसके साथ और नशे के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इसके तहत देर रात पुलिस औऱ बीएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा ट्रक यूनियन के पास नाकाबंदी की गई ती। इस दौरान बाइक पर दो युवक विक्रम विश्नोई औऱ विनोद कुमार आते दिखे। पुलिस को देख एक आरोपी पहले ही भाग निकला। वहीं, पुलिस ने दूसरे युवक विक्रम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास 25 हजार ट्रामाडोल नशीली गोलियां बरामद की गई। साथ ही बाइक भी जब्त कर ली गई। जांच में सामने आया की दोनों युवक पदमपुरा से रायसिंहनगर की और नशीली गोलियों की सप्लाई करने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में गोलियां कहां से लाइ जा रही थी और किसे सप्लाई होनी थी।