जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई, 5 लोगों से बरामद किया 3 क्विंटल गांजा

जयपुर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कारवाई की जा रही हैं और अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही हैं। इसी के तहत मंगलवार को जयपुर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए ड्रग तस्करी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पांचों के पास से पुलिस को 2 क्विंटल 92 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में 2 तस्कर और तीन रिसिवरों को पकड़ा है। जिनसे अब पुलिस पूछताछ कर इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी श्रीनिवासन और रवि कुमार ने बताया कि वे ये गांजा उड़ीसा से निजी कार में लेकर आते थे और जयपुर, सीकर सहित आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे।

पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीकर, जयपुर समेत आस-पास के इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस मामले में सीएसटी टीम का गठन कर इस अवैध कारोबार से जुड़े नेटवर्क काे खंगाला गया। सूचना पर टीम ने सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके में दबिश देकर वहां से लोगों को गिरफ्तार किया, जो इस नशे के अवैध कारोबार से जुड़े थे। टीम ने टी। श्रीनिवासन (39) निवासी उड़ीसा, रवि कुमार पारिड़ा (28) निवासी उड़ीसा, विजय कुमार (38) निवासी सीकर और राजेश कुमार (23) निवासी सीकर को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे ही राजेश और विजय को गांजा देते थे। इससे पहले ये लोग राहुल कुमार (20) निवासी सीकर को गांजा सप्लाई करते थे। आरोपियों के बताने पर पुलिस ने की टीम ने राहुल को भी दादिया थाना क्षेत्र सीकर से धरदबोचा, जिसके पास से 28 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। सप्लायर श्रीनिवासन और रवि कुमार ने बताया कि वे ये गांजा उड़ीसा से 2 हजार रुपए किलोग्राम की दर से खरीदते और यहां लाकर 15 हजार रुपए की दर से बेचते हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली के मार्ग से राज्य में प्रवेश करते और सीकर, जयपुर में आकर गांजा सप्लाई करते। उन्होंने बताया कि निजी वाहनों का उपयोग इसलिए करते थे, ताकि आने-जाने में बाइपास पर चैकिंग बहुत कम होती थी। वे दिल्ली के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करना सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते है, इसलिए अक्सर दिल्ली बाइपास से ही जयपुर आया करते थे।