कुपवाडा मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तरी कश्मीर के हलमतपोरा (कुपवाड़ा) में मंगलवार से शुरू हुई मुठभेड़ में बुधवार को पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इनमें तीन सेना व दो पुलिस के जवान हैं। सुरक्षाबलों का सर्च अभियान अभी जारी है। मुठभेड़ में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या पांच पहुंच गई है। मारे गए सभी आतंकवादी विदेशी हैं। इलाके में 2 से 3 आतंकियों के अब भी छुपे होने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राकेश कालिया ने बताया कि कुपवाड़ा के हलमतपोरा जंगल में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल जवान आज सुबह शहीद हो गया। कालिया ने कहा कि कुपवाड़ा स्थित हलमतपोरा के जंगलों में मंगलवार को अंधेरे के कारण सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान रोक दिया था और आज सुबह इसे फिर शुरू कर दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों एसपीओ मोहम्मद युसूफ और सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल दीपक थेसू शहीद हुए हैं। सेना के जवान मोहम्मद असरफ राठेर और रणजीत सिंह ने अपनी शहादत दी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारुद तथा अन्य समान के अलावा एके 47 राइफलें, ग्रेनेड इत्यादि बरामद हुए हैं।