चित्तौड़गढ़ में हुई झकझोर देने वाली घटना, एक ही मोहल्ले से उठी 5 मासूमों की अर्थी, तालाब में डूबने से मौत

जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र में बीते दिन रविवार को झकझोर देने वाली घटना हुई जिसमें एक ही मोहल्ले से 5 मासूमों की अर्थी उठी। यहां तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत गई थी। सभी बच्चों के माता-पिता खेती करते हैं। सभी गरीब परिवार से हैं। जब यह हादसा हुआ तब माता-पिता खेत में थे। परिजनों ने बताया कि यह बच्चे रोज तालाब में जाकर नहाते हैं, लेकिन दो दिन पहले बड़े बुजुर्गों ने उनको डराया था कि नया पानी आया है तो उसमें नहाना नहीं चाहिए, इसलिए बच्चे शनिवार को कहीं भी नहीं गए, लेकिन रविवार को फिर से वहीं नहाने चले गए। अभी स्कूल भी नहीं चल रहे हैं, इसलिए सभी बच्चे एक साथ ही तालाब में नहाने जाते हैं।

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हृदयविदारक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने परिजनों के लिए प्रार्थना की है। बुजुर्गों का मानना है कि बारिश के बाद पानी भरता है तो तालाबों में नहीं जाना चाहिए। ये पानी अपनी ओर खींचता है। इसके अलावा इस तालाब में पहले हर तीन साल में किसी ना किसी की मौत होती थी। गत पांच सालों से कोई भी मौत नहीं हुई, लेकिन गांव वालों के मन में डर व्याप्त होने के कारण बच्चों को रोका गया था।