पाली : पुलिस ने किया फर्जी आयकर अधिकारी बन लूट करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार

पाली में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं जहां पुलिस ने फर्जी आयकर अधिकारी बन लूट करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने यह कारवाई बुधवार को जैतारण में बिजली घर चौराहा के पास रवींद्र कुमावत पुत्र मनोज कुमावत की हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स की दुकान पर ठगी के बाद की हैं। यहां 4 लोग आयकर अधिकारी बनकर पहुंचे और दुकान का रिकॉर्ड दिखाने को कहा। उन्हें डराते हुए 2 लाख 30 हजार रुपए लेकर वहां से निकल गए। घटना के बाद सीअाे जैतारण सुरेश कुमार के निर्देशन में रायपुर थानाधिकारी मनोज राणा की अगुवाई मे बर चौकी इंचार्ज एसआई राजदीपेन्द्रसिंह ने नाकाबंदी पर स्विफ्ट कार काे पकड़ा, जिस पर फर्जी तरीके से आयकर विभाग भारत सरकार की सेवार्थ लिखा हुअा था।

इस मामले में रायपुर पुलिस ने पांचाें बदमाशाें काे गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में पता चला है कि व्यापारी को लूटने के लिए उसके साले बोरूंदा (जोधपुर) के श्रवण कुमार कुमावत निवासी बाेरुंदा ने ही साजिश रची और अपने चार अन्य दाेस्ताें के साथ मिलकर वारदात की। नाकाबंदी के दाैरान रायपुर पुलिस ने बर में इन सभी आराेपियाें काे बुधवार रात काे हिरासत में ले लिया था।

एसपी कालूराम रावत ने बताया कि इस मामले में सरगना रोहित मीणा पुत्र श्रीराम मीणा निवासी अशोक नगर, दौसा हाल राधा विहार कालोनी झोटवाड़ा, जयपुर के साथ ही हरिकृष्ण पुत्र गोपाल चन्द बाणिया निवासी चांदेलाव, बिलाड़ा जोधपुर, अजयराज सिंह पुत्र शिवराजसिंह राजपूत निवासी बूडोत, डिडवाना नागौर हाल मैन काटा चौराहा फतेह मार्केट संजय नगर झोटवाड़ा जयपुर, धीरज पुत्र समुन्दर जाट निवासी अभयदीपुरा, अचनेरा जिला आगरा यूपी अाैर श्रवणकुमार पुत्र मोहनलाल कुमावत निवासी पटेलनगर बोरून्दा जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है।