छत्तीसगढ़ : कोरोना से हुई 23 मौतों ने स्वास्थ्य विभाग में मचाया हड़कंप, मिले 4914 नए संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण कम जरूर हुआ हैं जहां आंकड़ों में कमी आई हैं लेकिन मौतों ने चिंता बढ़ाई हैं। आज मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से हुई 23 मौतों ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया। जिन 23 लोगों की मौत हुई, उनमें से 6 दुर्ग जिले से हैं। 3 मरीज बालोद के, 2-2 मरीज रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव के हैं। बेमेतरा, बिलासपुर, कोरबाऔर बस्तर के 1-1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है, मरने वालों में 18 दूसरी बीमारियों से ग्रसित अथवा दुर्घटनाओं के शिकार लोग थे। केवल 5 मौतों की प्रमुख वजह कोरोना संक्रमण बताया जा रहा है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4914 नए संक्रमित मिले। इसमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव 1156 मरीज रायपुर में मिले हैं। पिछले दो पखवाड़े में यह पहली बार हुआ है कि किसी जिले में हजार से अधिक नए मरीज नहीं मिले। सबसे संक्रमित जिले रायपुर में भी नए मरीजों की संख्या 957 हाे गई। दुर्ग में 710 नए मरीज मिले। जांजगीर-चांपा में 321, रायगढ़ में 197, कांकेर में 175 और बस्तर में 169 नए मरीजों का पत चला है। इधर बिलासपुर में 168, कोरबा में 165, कोण्डागांव में 148 और सरगुजा में 136 नए लाेगाें में संक्रमण की पुष्टि हुई।