हिमाचल : सात दिनों में ही तिगुनी हुई कोरोना संक्रमण दर, बीते दिन मिले 480 नए मरीज

प्रदेश में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं जिसे समय रहते नहीं संभाला गया तो खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती हैं। इसका आंकलन इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन सात दिनों में संक्रमण की दर तिगुनी हो गई। जहां 31 दिसंबर, 2021 तक प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण दर 1.03 थी, वहीं अब बढ़कर 3.69 फीसदी हो गई है। बीते दिन गुरुवार को 480 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 1655 हो गई है।

जिला कांगड़ा में गुरुवार को सबसे ज्यादा 170 लोग पॉजिटिव हुए हैं। इनमें नगरोटा बगवां स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल के 38 विद्यार्थी, जोनल अस्पताल धर्मशाला में छह डॉक्टर, तीन नर्सें और एक वार्ड ब्वाय के अलावा योल कैंट एरिया से 28 लोग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जसूर के चार कर्मचारी और पुलिस लाइन सकोह के तीन जवान शामिल हैं। वहीं, एनआईटी हमीरपुर के 39 विद्यार्थियों समेत जिले में 62 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एनआईटी में ऑफलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई है। जिला सोलन में 75 नए मामले आए, जबकि मंडी जिले के सुंदरनगर डेंटल कॉलेज के 14 प्रशिक्षु, आईआईटी मंडी के नौ शोधार्थियों समेत 27 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीँ शिमला में 46, कुल्लू 35, ऊना 28, सिरमौर 20, बिलासपुर 20, चंबा 6, किन्नौर से 1 संक्रमित सामने आया हैं।

बेलगाम कोरोना! भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 1,17,100 नए केस, 302 मौतें

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई है। तीसरी लहर में पहली संक्रमण के एक लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण के 1,17,100 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 302 लोगों की मौत हुई है। दैनिक मामलों में 5 जून, 2021 के बाद यह सबसे अधिक वृद्धि है। आपको बता दें कि 28 दिसंबर को सिर्फ 9,155 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए थे। वहीं, देश में कुल मामलों की बात करें तो अब तक 3.52 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3.65 लाख हो गया है।