जारी हुआ सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम, 47900 उम्मीदवार पास

बिहार में 26 दिसम्बर 2021 को 1998 पद और सार्जेंट के 215 पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में ली गई थी। इनमें पहली शिफ्ट की परीक्षा में 223735 अभ्यर्थी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में 226143 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। इस बार करीब 6 लाख परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इस परीक्षा को लेकर बुधवार को BPSSC Bihar Police SI Result 2022 का परिणाम घोषित किया गया। सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए 47900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सभी अभ्यर्थियों बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

जहां 47900 अभ्यर्थी योग्य घोषित किए गए, जिसमें 32122 पुरुष उम्मीदवार एवं 15778 महिला उम्मीदवार शामिल है। जबकि 80641 उम्मीदवार ने परीक्षा में भाग ही नहीं लिया। इस बार के रिजल्ट में जनरल फीमेल के 48.4% तथा जनरल मेल के 61.5% अभ्यर्थी सफल रहे। वहीं, EWS का 57.1% और फीमेल का 48.8% कट ऑफ रहा। EBC फीमेल का 42.1% और मेल का 58.2% रहा। इसके अलावा EBC 56.6% रहा, तो वहीं फीमेल का 35.1% कट ऑफ रहा। SC फीमेल का 30% रहा और मेल का 50.5% रहा। वहीं, ST का फीमेल 38.4% तो वहीं मेल का 55.4% रहा।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

- ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Result Preliminary Examination for the post of Police Sub Inspector/Sergeant in Bihar Police के लिंक पर क्लिक करें।
- एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- अब इसमें अपना रोल नंबर चेक करें, अगर आपका रोल नंबर है तो आप पास हो गए हैं।