छत्तीसगढ़ में आए अबतक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित, 4574 नए केस जबकि 10 लोगों की मौत

कोरोना का दौर जारी हैं और स्थिति बदलती ही जा रही हैं। आज प्रदेश में कोरोना के आंकड़े अबतक के सबसे ज्यादा आए हैं। प्रदेश में आज 4574 नए केस आए हैं जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं रायपुर में आज 1208 केस मिले हैं। बीते दिन रविवार को प्रदेश में 3963 नए मरीज सामने आए थे। विशेषज्ञों के अनुसार अगले फरवरी तक इस लहर का पीक आ सकता है। संभव है कि उस समय तक किसी-किसी शहर में संक्रमण दर 50% तक पहुंच जाए। यानी 100 लोगों की जांच में 50 लोग पॉजिटिव मिले। उनमें से कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा तो मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी।

कांकेर में सोमवार को 113 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सिदेसर के सरकारी स्कूल में 17 छात्र व स्टाफ और सिकसोड़ के बीएसएफ कैंप में 35 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में लगातार स्कूल व कैंपों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। अभी 9 वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफ लाइन लगाई जा रही हैं। जिससे इन छात्रों पर संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।

बताया जा रहा है कुछ जवान बाहर से आए थे। जिन्हें क्वारेन्टीन कर उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। जिसमें वे निगेटिव पाए गए थे। इसके बाद आरटीपीसीआर की रिपाेर्ट आए बिना ही जवान ड्यूटी करने लगे थे। लेकिन रिपोर्ट आई उसमें कुछ काे पॉजिटिव मिले। जिससे बाकी जवानों का 11 जनवरी को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन तब तक यहां कोरोना का संक्रमण फैल गया था। इन जवानों की 17 जनवरी को आई रिपोर्ट में 35 जवानों को पॉजिटिव पाया गया।