राजस्थान में आए कोरोना के राहत देने वाले आंकड़े, मौत के आंकड़े में हुई बड़ी गिरावट, नए संक्रमितों से दोगुना रिकवर

कल रविवार का दिन कोरोना आंकड़ों के लिहाज से राजस्थान के लिए सुखद रहा जहां संक्रमण के आंकड़े के साथ ही मौत के आंकड़े में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली और रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा नए संक्रमितों से दोगुना रहा। बीते दिन रविवार को कोरोना के 4509 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, रविवार को 9752 मरीज रिकवर हुए हैं। राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या भी अब 50 हजार से नीचे आ गई है। अब 45 हजार 893 एक्टिव केस हैं।

राजस्थान में रविवार को मौत के आंकड़े में बड़ी गिरावट दिखी। एक दिन पहले राजस्थान में 19 मौत हुई थीं। जो आज घटकर 7 रह गई। इससे पहले 13 जनवरी को 7 मौतें हुई थीं। 24 दिन बाद मौतें घटकर वापस उसी फिगर पर आई हैं। जितने लोग संक्रमित मिले हैं, उससे दोगुना से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। राजधानी जयपुर में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। 3 जिले झुंझुनूं, जोधपुर और सीकर में 1-1 मौत रिकॉर्ड की गई हैं।

राजस्थान में जिलेवार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा देखें तो जयपुर में 803 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में 365 नए संक्रमित मिले हैं। अजमेर में 214, अलवर में 245, बांसवाड़ा में 130, बारां में 78, बाड़मेर में 45, भरतपुर में 99, भीलवाड़ा में 129, बीकानेर में 97, बूंदी में 43, चित्तौड़़गढ़ में 112, चूरू में 84, दौसा में 26, धौलपुर में 40, डूंगरपुर में 79, गंगानगर में 217, हनुमानगढ़ में 60, जयपुर में 803, जैसलमेर में 87, जालोर में 29, झालावाड़ में 69, झुंझुनूं में 131, जोधपुर में 365, करौली में 43, कोटा में 163, नागौर में 160, पाली में 102, प्रतापगढ़ में 83, राजसमंद में 208, सवाईमाधोपुर में 80, सीकर में 117, सिरोही में 72, टोंक में 21, उदयपुर में 278 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं।