जयपुर : सिर्फ डेढ़ घंटे में लगा 5 साल के लापता मासूम का पता, 4 थानों के 45 पुलिसकर्मियों ने ढूंढा

सोमवार शाम को राजधानी जयपुर में पुलिस की त्वरित कारवाई देखने को मिली जिसमें पुलिस ने सिर्फ डेढ़ घंटे में 5 साल के लापता मासूम का पता लगा लिया। इसके लिए 4 थानों के 45 पुलिसकर्मियों की टीम लगी। सोमवार शाम को साढ़े पांच बजे शेखावत मार्ग स्थित जगदम्बा कॉलोनी में पांच साल का मासूम लापता हो गया। करीब एक घंटे बाद सूचना मिली तो करधनी, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा व कालवाड़ थाने के 45 पुलिसकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे तक तलाश करके 4 किलोमीटर दूर बच्चे को तलाश लिया।

एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि जगदम्बा कॉलोनी मे रहने वाला नमीष गुप्ता उर्फ चीकू रोजाना की तरह घर से 100 मीटर दूर ट्यूशन गया था। नमीष की मानसिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है। ट्यूशन से छुट्टी होते ही नमीष दूसरी तरफ चला गया। पिता पहुंचे तो वहां नही मिला। उसके बाद करीब एक घंटे तक परिजनों ने आस-पास के इलाके में तलाश की थी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। बच्चे की सूचना मिलने पर एसीपी हरिशंकर शर्मा व एसएचओ राजेश बाफना टीमें लेकर मौके पर पहुंच गए। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए, लेकिन नमीष का सुराग नहीं लगा। उसके बाद टीमों ने पुलिस की गाड़ियों पर लगे माइक से अनाउंस शुरू कर दिया। इस दौरान घर से करीब 4 से 5 किमी दूर दादी का फाटक के पास सड़क किनारे तेजी से चलता हुआ मिला।