वैक्सीन पर जारी रहेगी 5% जीएसटी, ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं लगेगा टैक्स: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 44वीं बैठक की अध्यक्षता की। निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार 75% वैक्सीन खरीद रही है और उस पर जीएसटी भी भर रही है। लोगों को सरकारी अस्पतालों में जो ये 75% वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है, जनता पर उसका कोई असर नहीं होगा। बता दें कि अभी देश में बनी वैक्सीन पर 5% जीएसटी लगता है।

वित्त मंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाली एंटीफंगल दवा Amphotericin पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने रेमडेसिविर दवा पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। Tocilizumab, Amphotericin B medicines पर जीएसटी को पूरी तरह माफ कर दिया गया है। मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के लिए जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। जीएसटी की यही दर BiPaP मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर पर लागू होगी।

सीतारमण ने कहा कि इलेक्ट्रिक फर्नेसेज और टेंपरेचर चेकिंग इक्विपमेंट पर जीएसटी घटाकर 5% और एंबुलेंस पर 12% कर दी गई है। ये दरें सितंबर तक वैलिड होंगी। जीओएम ने इनमें अगस्त तक कटौती की सिफारिश की थी।