जयपुर : डेढ़ माह बाद फिर से 40 पार हुए संक्रमण के मामले, मास्क को लेकर लोग बरत रहे लापरवाही

कोरोना संक्रमण एक बार फिर जोर पकड़ रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा फिर से बढ़ने लगा हैं। राजधानी जयपुर में डेढ़ माह बाद फिर से संक्रमण के मामले 40 पार हुए हैं जो बी बढ़ते खतरे को दर्शा रहे हैं। जयपुर में गुरुवार को 44 संक्रमित सामने आए हैं। महाशिवरात्रि पर महादेव दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हैरत की बात थी कि भगवान के दर्शन करने गए श्रद्धालु दर्शन देने में लगे रहे। कई बिना मास्क थे तो कई ने गले में लटका रखे थे।

वैक्सीन आने के साथ ही लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। बाहर निकलने पर न तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेसिंग की पालना। पहले शदियां अब त्योहारों के चलते भीड़-भाड़ क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। फरवरी माह में रोजाना औसतन 22 पॉजिटिव आ रहे थे। अब मार्च माह में रोजाना औसतन 30 केसेज देखने को मिल रहे है।

कहां-कितने पॉजिटिव

जवाहर नगर-13, सोडाला-3, अजमेर रोड़, आमेर, जमवारामगढ़, मालवीय नगर, प्रताप नगर, रामबाग, तिलक नगर, टोंक रोड़, विद्याधर नगर में 2-2, बालाजी कॉलेज, सी-स्कीम, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, गुर्जर की थड़ी, जगतपुरा, मानसरोवर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, वैशाली नगर में 1-1 संक्रमित।

देश में कोरोना

केंद्र सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 11 मार्च की सुबह तक 24 घंटे में 22,854 नए केस सामने आए। इनमें 85.91% नए केस छह राज्यों में थे। 60% अकेले महाराष्ट्र में सामने आए, जहां 13,659 नए केस सामने आए हैं। यह 7 अक्टूबर के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। तब 14,578 केस आए थे। करीब 15 दिन पहले तक यहां 5-6 हजार केस आ रहे थे। इसके बाद केरल (2,475), पंजाब (1,393), कर्नाटक (760), गुजरात (675) और तमिलनाडु (671) में नए केस मिले हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश के 10 कोरोना प्रभावित जिलों में से 8 महाराष्ट्र में हैं। पुणे नए केस के मामले में टॉप पर है। वहीं, नागपुर, ठाणे, मुंबई, अमरावती, जलगांव, नासिक और औरंगाबाद में भी सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।