भरतपुर : कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, 430 रिकॉर्ड मामलों के साथ गई 3 की जान

जिले में हर दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं और बेलगाम कोटे कोरोना की स्थिति को संभालना मुश्किल होता जा रहा हैं। संक्रमण शुरू होने के बाद से पहली बार रिकार्ड 430 नए रोगी निकलने से प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। वहीं 3 जनों की मौत भी हुई है। जिले में अब तक 297416 सैंपलों की जांच में 13031 लोग संक्रमित निकले हैं और 165 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इसके अलावा 10757 लोग रिकवर्ड हो चुके हैं।

मई के 9 दिनों में 23 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक सिर्फ 87 लोग हुए हैं। पिछले माह कोरोना के पॉजिटिव मरीजों में से 9 दिन में 47 लोग ही रिकवर्ड हुए थे, लेकिन मई माह के 9 दिन में ही 719 लोग रिकवर्ड हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना की पहली लहर में 19 अक्टूबर 2020 को सर्वाधिक एक दिन में 137 नए पॉजिटिव निकले थे और उसके बाद कोरोना की दूसरी लहर में सर्वाधिक 19 अप्रैल को 152, 8 मई को 309 पॉजिटिव केस निकले थे, परंतु इन सब को बहुत पीछे छोड़ कर अब एक दिन में 430 पॉजिटिव केस का रिकॉर्ड बन गया है।

राजस्थान में कोरोना : 2 लाख को पार कर गया एक्टिव केसों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह हैं कि एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया हैं। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 16830 लोग रिकवर हुए। यहां अब 200189 एक्टिव केस हो गए है। प्रदेश में रिकवरी की रेट 71 प्रतिशत चल रही है। राजस्थान में अब तक 7.56 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 5.50 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 9.39 लाख टेस्ट हुए है। प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौतें हुई। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौतें हुई।