बीकानेर : 8 लोगों की मौत के साथ ही मिले 415 नए संक्रमित, संक्रमण की दर 33% बरकरार

कोरोना का संक्रमण समय के साथ बढ़ ही रहा हैं और अब इसके फैलने की गति और बढ़ती जा रही हैं। बीते दिन सोमवार को जिले में 415 नए संक्रमित मिले और 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। राहत की बात यह है कि एक दिन में 222 और अब तक 1400 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में कोरोना के 81 हजार 570 सैंपल अब तक लिए गए हैं, जिनमें 8578 लोग पॉजिटिव आए हैं। एक्टिव केस 7194 है। इनमें से 6889 होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। पीबीएम एमसीएच कोविड हॉस्पिटल में 291 रोगी भर्ती हैं। सोमवार को क्योर रेट 16.32% रही। कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 211 हो गई है। 9 कंटेनमेंट जोन हैं।

राजस्थान में कोरोना : हर तीसरा सैंपल संक्रमित, 16,438 नए मामले, 84 की मौत

कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं और ऐसा महसूस हो रहा हैं कि प्रदेश में की गई सख्ती भी नाकाफी हैं क्योंकि कोरोना के हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें सोमवार के आंकड़ों की तो 16,438 नए मामले सामने आए और 84 की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 1.46 लाख से ऊपर चली गई जो कि आज 1.5 लाख को पर कर जाएगी। सबसे ज्यादा मौत 15 मौत जोधपुर में हुई तो वहीँ सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी जयपुर में 2878 सामने आए। सोमवार को पॉजिटिविटी दर 37.11% आई है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले इसी माह 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 29.78% आया था। राज्य में कुल 44,295 सैंपल की जांच हुई, जिसमें हर तीसरा नमूना पॉजिटिव आया है। खास बात ये है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, यह रविवार के मुकाबले 35 हजार कम है। वहीं रिकवरी रेट देखें तो 71.68% पर पहुंच गया। राहत की बात ये है कि पूरे राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 6416 रही।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 2.48 लाख मरीज ठीक हुए, 2,762 की हुई मौत

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहे भारत के लिए सोमवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। देश में एक दिन में रिकॉर्ड 2.48 लाख मरीज ठीक हुए। संक्रमण को मात देने वालों का यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 3.19 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले। बीते दिन एक्टिव केस में सिर्फ 67,660 की बढ़त दर्ज की गई। यह पिछले 14 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 63,065 की वृद्धि हुई थी। देश में पिछले 24 घंटे में 2,762 मरीजों की मौत भी हुई। ऑक्सीजन और बेड की कमी की शिकायतें कई राज्यों से सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों ने भारत को मदद की पेशकश की है। भारत में कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 28,09,79,877 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। ICMR के मुताबिक, सोमवार को देश भर में 16,58,700 सैंपल की जांच की गई।