बाड़मेर : 411 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ 4 ने गंवाई जान, ड्यूटी के दाैरान 11 डॉक्टर भी संक्रमित

शुक्रवार को जिले में 411 कोरोना पॉजिटिव केस आए है। जबकि 4 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़ कर 3751 तक पहुंच गया है। जिला अस्पताल के 11 डॉक्टर ड्यूटी के दाैरान काेराेना पॉजिटिव हो गए जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया। इनमें से आठ डॉक्टर गुरुवार काे तथा तीन डाॅक्टराें की पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार काे आई। सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई के मुताबिक शुक्रवार को 2917 सैंपल की जांच में 411 पॉजटिव, 2506 निगेटिव केस आए हैं। 64 लोग कोरोना को हराते हुए ठीक होने पर डिस्चार्ज हुए है।

जिला अस्पताल के सभी 376 बेड फुल हो चुके हैं। इसके अलावा आईटीआई कॉलेज में 18, बायतु में 63 रोगी भर्ती है। एमबीआर कॉलेज बालोतरा में 8 भर्ती है। जिला अस्पताल में एचआरसीटी के 286, आरटीपीसीआर के 31 व बालोतरा में एचआरसीटी के 60 व आरटीपीसीआर के 15 रोगी भर्ती है। जिले में ऑक्सीजन की डिमांड 1100 सिलेंडर तक पहुंच गई है।

Corona Rajasthan : मिले 18231 नए मामले, हर घंटे 6 से ज्यादा मरीज तोड़ रहे दम

कोरोना का कहर हर दिन के साथ अपना संक्रमण फैला रहा हैं और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार को संक्रमण बढ़ते हुए 18231 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केस 1.99 लाख हो गए है। राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा हो रही है। प्रदेश में हर घंटे में 6 से ज्यादा कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 26 जिलों में 164 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में अब तक 5346 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को 16,930 मरीज रिकवर भी हुए। प्रदेश में अब तक 7,20,799 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5,16,306 मरीज रिकवर हो गए है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 71 प्रतिशत है।

Corona India: पहली बार 4 हजार से ज्यादा मौत, लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा केस

कोरोना की दूसरी लहर में अब हर दिन 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले रहे है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं। 3 लाख 19 हजार 469 ठीक हुए। वहीं, मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। यह भी चिंता की बात है कि देश में लगातार तीन दिन से 4 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। इससे पहले 7 मई को 4.14 लाख और 6 मई को 4.13 लाख मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।