एडल्ट वेबसाइट पॉर्नहब के खिलाफ 40 महिलाओं ने लगाए आरोप, बिना सहमति इंटरनेट पर अपलोड किए फोटो

दुनियाभर में कई एडल्ट वेबसाइट हैं जिस पर अश्लील कंटेट उपलब्ध हैं। भारत में तो इन वेबसाइट पर प्रतिबंध हैं। ऐसी ही एक एडल्ट वेबसाइट है पॉर्नहब जिसपर 40 महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि उसने बिना सहमति के व्यक्तिगत फोटो और वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए थे। यह काम गैरकानूनी हैं। महिलाओं का आरोप है कि इस वेबसाइट ने सेक्स ट्रैफिक ऑपरेशन के जरिए गलत तरीके से काफी मुनाफा कमाया है। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले इस साइट पर चाइल्ड सेक्स एब्यूज और दुष्कर्म के वीडियो अपलोड करने के आरोप लगे थे और इसकी जांच चल रही है।

जानकारी के मुताबिक, पॉर्नहब की पैरेंट कंपनी माइंडगीक पर 40 महिलाओं ने 4 करोड़ डॉलर का मुकदमा दायर किया है। इन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि वे पॉर्नहब की साझेदार कंपनी 'गर्ल्स डू पॉर्न' की शिकार हुईं हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पॉर्नहब सालों तक गर्ल्स डू पॉर्न के साथ व्यवसाय करता रहा। जबकि, कंपनी को इस बात की जानकारी थी की 'गर्ल्स डू पॉर्न' गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल है।

पीड़िताओं ने आरोप लगाया है कि पॉर्नहब की पैरेंट कंपनी माइंडगीक को 2009 से ही 'गर्ल्स डू पॉर्न' की गैरकानूनी कामों की जानकारी थी लेकिन वह अनदेखा कर रही थी। 2016 आते आते कई पीड़िताओं ने आगे आकर कहा कि कंपनी धोखा देकर सहमति हासिल कर फोटो औरवीडियो शूट करती है। महिलाओं ने कहा को कंपनी ने हमारी याचिका को भी नजरअंदाज करती रही। इस मामले में अब महिलाओं ने अदालत से न्याय की उम्मीद लगाई है।