भीलवाड़ा : कोरोना वैक्सीन के लिए पहले दिन ही हुए 40 हजार बच्चों के रजिस्ट्रेशन, कलेक्टर ने लिया जायजा

प्रदेशभर में आज से बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं। भीलवाड़ा में शहर के तीन व जिले के 150 सेंटर पर टीका लगना शुरू हो गया था। बच्चों में वैक्सीन को लेकर उत्साह हैं जिसका पता इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि पहले ही दिन 40 हजार का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिले में इस उम्र के बच्चों के लिए 2 लाख का टारगेट लिया गया है। आरसीएचओ डॉ। संजीव शर्मा ने बताया कि बच्चों के लिए जिले को पहले दिन 46 हजार डोज मिले है। और आगे से आगे सप्लाई होती रहेंगी। जिससे की जिले काे मिला हुआ टारगेट पूरा हो जाएगा।

बच्चों के टीके को लेकर उत्साह को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते भी टीकाकरण सेंटर पहुंचे। जहां टीका लगवाकर आराम कर रहे बच्चों से उन्होंने मुलाकात की। अधिकारियों का कहना है कि अभी बड़े लोगों का भी जिले में टीकाकरण का टारगेट पूरा नहीं हुआ है। भीलवाड़ा में बड़े लोगों के टीकाकरण का18,07,818 लक्ष्य है। इसमें पहली डोज 16,17,787 लोगों को लगी हैं, जबकि 13,05,356 लोगों को दूसरी डोज लगी है । दोनों को मिलाकर 29,23,143 डोज लगी है।