उदयपुर : आईपीएल पर सट्टा लगा रहे थे 4 युवक, पुलिस ने की कारवाई, मिला 32 लाख रुपए का हिसाब

आईपीएल के मैच इस बार UAE में खेले जा रहे हैं लेकिन देश में सट्टा गिरोह सक्रिय हैं। पुलिस द्वारा लगातार कारवाई कर इन्हें पकड़ा जा रहा है। अब राजस्थान के उदयपुर में अंबामाता पुलिस ने गुरुवार देर रात देवाली स्थित ट्रेजर टाउन के एक फ्लैट में छापा मार 4 युवकों को आईपीएल क्रिकेट सट्टा लगाते गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने 17 मोबाइल, लेपटॉप, एलसीडी और 32 लाख रुपए का डायरी में लिखा सट्टे का हिसाब मिला जिसे जब्त किया।

डीएसपी महेंद्र पारीक ने बताया कि भीलवाड़ा गंगरार निवासी जगदीश (20) पुत्र नंदराम जाट, राजसमंद रेलमगरा सदर बाजार निवासी (23) अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश जैन, रेलमगरा निवासी प्रकाश (25) पुत्र तुलसीराम जाट और चित्तौड़गढ़ कपासन निवासी शांतिलाल (28) पुत्र भगवानलाल जाट को गिरफ्तार किया। डीएसपी पारीक ने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रेजर टाउन के एक फ्लैट में युवक आईपीएल का सट्टा लगा रहे हैं।

टीम को लेकर फ्लैट पर पहुंचे तो युवक बैठे थे और टीवी पर आईपीएल चल रहा था। उनके पास मोबाइल पड़े थे। युवकों को एक तरफ किया और डायरी की तलाशी ली। काउंट करने पर करीब 32 लाख रुपए का हिसाब होना सामने आया। जांच में सामने आया कि फ्लैट को अभिषेक ने किराए पर ले रखा था और सट्टा का कारोबार चला रखा था।