छत्तीसगढ़ : बस्तर के 8 स्कूली बच्चों सहित मिले 3919 नए कोरोना मामले, 11 लोगों की मौत

कोरोना का प्रभाव धीरे-धीरे कम जरूर होने लगा हैं लेकिन अभी स्थिति काबू में नहीं आई हैं। आज भी प्रदेश में 3919 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो गई। चिंताजनक बात यह रही कि बस्तर के कोंटा में 8 स्कूली बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना जांच में लगे टीचर भी पॉजिटिव मिले हैं। जगदलपुर निर्वाचन शाखा में 6 कर्मचारियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 854 नए पॉजिटिव मिले हैं। इधर बिलासपुर में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। अब रात 12 बजे तक होटल,रेस्टोरेंट,ढाबे और बेकरी खुल सकेंगे।

एपिडेमिक कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा के मुताबिक अब तक भुवनेश्वर लैब को 4206 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें से एक हजार 977 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानी इसमें कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट मिले है। सबसे अधिक एक हजार 343 नमूनों में डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया है। उसके बाद बी-1 वैरिएंट की संख्या 125 है। ओमिक्रान के 43, काप्पा वैरिएंट के 38 और यूके वैरिएंट के 26 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। डॉ. मिश्रा ने बताया, सैंपल में कुछ और कोरोना वैरिएंट की पहचान की गई है, जो अभी वैरिएंट ऑफ कंसर्न नहीं हैंं। यानी वैज्ञानिकों ने उन्हें कम प्रभावकारी बताया है, जिसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।