जयपुर : तार के अंदर डाल लाया गया 16 लाख रुपए का सोना, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर

राजधानी के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खाड़ी देशों की तरफ से तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। इसका एक मामला सामने आया गुरूवार सुबह जहां शारजहा की फ्लाइट से तस्कर 16 लाख रुपए का सोना तार के अंदर डालकर लाया। चेकिंग के दौरान तस्कर से 360 ग्राम सोना बरामद हुआ है। कस्टम अधिकारी फिलहाल यात्री से सोने की तस्करी को लेकर पूछताछ कर रहे है। सोना कहां से लेकर आया और किसे डिलीवर करना था। कस्टम टीम यात्री के पासपोर्ट की भी जांच कर रही है।

राजधानी के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरूवार सुबह शारजहा की फ्लाइट में चेकिंग के दौरान युवक के पास तस्करी कर लाए 360 ग्राम सोना बरामद हुआ है। सोने को तार के अंदर डाला गया था। सोने की कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि सुबह शारजहा से आई एयर अरेबिया की फ्लाइट के यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी। तब यात्री के बैग में सोना होने का संदेह हुआ। टीम ने बैग को चैक किया तो तार की शक्ल में सोना छुपा रखा था। तार को काट कर सोने को बाहर निकाला।