अजमेर में उत्पात मचा रहा कोरोना, शुक्रवार को आए 356 नए केस, 5 की हुई मौत

अजमेर में कोरोना का उत्पात बढ़ता जा रहा हैं और दूसरी लहर का संक्रमण अपना असर दिखाने लगा हैं। शुक्रवार को 356 नए संक्रमित सामने आए और 5 लोगों की मौत भी हो गई। 24 घंटे में ही जिले में सैम्पलिंग के मुकाबले पॉजिटिव दर 5.19% बढ़ गई है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 26,631 पहुंच गई है, वहीं अब तक 529 की मौत हो चुकी है। संक्रमण बढ़ने के साथ ही जेएलएन में कोरोना जांच कराने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपने पीक पर पहुंचने लगी है।

डरावनी बात यह है कि दूसरी लहर की अभी शुरुआत है, ऐसे में एक सप्ताह के अंदर नए मरीजों की संख्या में बड़ा उछाल आ सकता है। शुक्रवार को मिले 356 नए मरीजों में 210 अजमेर शहरी क्षेत्र और 146 ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं। शुक्रवार को मिले नए मरीज 1966 सैम्पल की जांच में सामने आए हैं, यानी सैम्पलिंग का 19.68% रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले नए कोरोना मरीजों का 300 का आंकड़ा नवंबर माह में सामने आया था। गत वर्ष पहली लहर के आठ माह बाद नवंबर में नए मरीज 300 के पार पहुंचे थे। पिछले साल 23 नवंबर काे 311, 25 नवंबर काे 337, 26 नवंबर काे 323 व 16 नवंबर काे सर्वाधिक 387 नए काेराेना संक्रमित मिले थे।

राजस्थान में बेकाबू कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 7,300 से ज्यादा नए मरीज, 31 की मौत

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आज पिछले 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को प्रदेशभर में सात हजार 359 नए मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 1201, अजमेर में 342, अलवर में 271, बांसवाड़ा में 25, बारां में 152, बाड़मेर में 26, भरतपुर में 95, भीलवाड़ा में 254, बीकानेर में 186, बूंदी में 48, चित्तौड़गढ में 100, दौसा में 55, चूरू में 10, धौलपुर में 55, डूंगरपुर में 355, गंगानगर में 79, हनुमानगढ़ में 110, जैसलमेर में 28, जालोर में 28, झालावाड़ में 90, झुंझुनू में 45, जोधपुर में 1144, करौली में 42, कोटा में 664, नागौर में 78, पाली में 149, प्रतापगढ़ में 73, राजसमंद में 149, सवाई माधोपुर में 87, सीकर में 142, सिरोही में 204, टोंक में 88, उदयपुर में 792 नए केस मिल हैं। अब प्रदेश में 53 हजार से अधिक एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 53 हजार 867 हो चुकी है।