दौसा : नए संक्रमितों से ऊपर हुआ रिकवर होने वालो का आंकड़ा, किया जा रहा लोगों को जागरूक

दौसा जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बुधवार को 353 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। हालांकि सुखद संकेत यह भी है कि संक्रमितों के इतने ही मरीज रोजाना स्वस्थ भी हो रहे हैं। बुधवार को स्वस्थ होने वालों का आंकडा 363 रहा। ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा अब गांवों में बीमार लोगों का सर्वे कराकर दवा वितरण की योजना पर काम किया जा रहा है।

राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में कोरोना पर नियंत्रण एवं बचाव के लिए मुख्यमंत्री के संदेशों एवं कोरोना गाइडलाइन का सार्वजनिक माईक सिस्टम से उद्घोषणा कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पालिकाओं, नगर परिषद, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मय माईकिंग सिस्टम से आटो रिक्शा, जीप, टैम्पों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा प्रचार सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। इसमें बडे बडे गांव, सभी ग्राम पंचायतों व सार्वजनिक स्थलों, चौपाल आदि स्थानों पर प्रचार प्रसार कर लोगों में चेतना जागृत करने का कार्य किया जा रहा है।

राजस्थान : 8 लाख से ज्यादा हुए कुल संक्रमित, मिले 16384 नए मामले, 164 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना अपना कहर बरसाते हुए हर दिन मौतों का रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते दिन बुधवार की बात करें तो 164 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं और 16,384 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 12,840 लोग रिकवर भी हुए है। इन आंकड़ों के बाद राजस्थान में 8 लाख से ज्यादा कुल संक्रमित हो गए। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान 10वां राज्य बन गया। बीते 6 दिन के अंदर राज्य में कोरोना के एक लाख नए मरीज सामने आए है। बुधवार को कुल 77032 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 16,384 पॉजिटिव मिले है। इस कारण पॉजिटिविटी रेट 21.26% रही। जिलेवार पॉजिटिविटी रेट देखें तो बुधवार को 18 जिले ऐसे रहे जहां संक्रमण की दर 20 फीसदी से ऊपर रही। सबसे ज्यादा संक्रमण दर अलवर में 34 फीसदी दर्ज हुई, जबकि सबसे कम जालौर में 2 फीसदी। जालौर में आज 1932 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 38 ही पॉजिटिव निकले।