धौलपुर : बंद दुकान में लगा था ग्राहकों का जमावड़ा, पुलिस भी रह गई हैरान, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर भेजा थाने

इस कोरोनाकाल में जहां सख्ती के तहत दुकानों को बंद रखा गया हैं वहीँ कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं और अपने फायदे के लिए कोरोना संक्रमण को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला धौलपुर के सैंपऊ कस्बे में गुरुवार सुबह जहां एक रेडिमेड एवं कॉस्मेटिक के शोरूम को बंद कर अंदर ग्राहकों को सामान बेचा जा रहा था। पुलिस को भनक लगते ही छापेमारी की गई जहां का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। यहां शोरूम के अंदर खरीदारी कर रहे 35 से 40 ग्राहक मिले। सबको पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर थाने भेजा। दुकान को कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कस्बे के मुख्य बाजार में एक कपड़े के शोरूम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह शोरूम के बाहर पहुंचे। शोरूम मालिक रामखिलाड़ी कुशवाह को मौके पर बुलाकर शटर का ताला खोलने के लिए कहा गया। शोरूम मालिक ने कहा कि अंदर कोई मौजूद नहीं है। साथ ही शोरूम बंद होने की बात कही। इस दौरान शोरूम के आगे और पीछे दोनों तरफ पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए। करीब 1 घंटे तक पुलिस कर्मी बाहर ही बैठे रहे।

काफी बहस के बाद शोरूम मालिक ने सेल्समैन को फोन कर पीछे का गेट खुलवाया। इसमें से बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों की भीड़ बाहर निकली। इस दौरान सभी को हिरासत में ले लिया गया। कार्रवाई को लेकर एसडीएम रामकिशोर मीणा ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने का दोषी मानते हुए शोरूम को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है। वहीं, थाना प्रभारी को शोरूम मालिक के खिलाफ राजस्थान महामारी अध्यादेश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही जुर्माना वसूलने व कार्रवाई के आदेश दिए हैं।