बिहार में जानलेवा साबित हो रही कोरोना की तीसरी लहर, 1.51 लाख जांच में आए 3475 नए मामले

कोरोना की इस तीसरी लहर के दौर में संक्रमण के कम होते मामलों के बाद भी मौत का आंकड़ा डरा रहा है। बिहार में बीते दिन नए संक्रमित तो 3475 ही आए लेकिन 8 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई हैं। नए संक्रमण के मामले में देश में बिहार अन्य राज्यों की तुलना में काफी राहत के पायदान पर है। बिहार देश में नए संक्रमण के मामले में 21वें नंबर पर है। बिहार में संक्रमण का दर 2.3 प्रतिशत है। राज्य में 24 घंटे में 7277 लोगों के स्वस्थ होने से एक्टिव मामलों की संख्या में तेजी से कमी आई है। अब एक्टिव मामलों की संख्या 26673 हो गई है। राज्य में रिकवरी रेट 95.16 प्रतिशत हो गई है।

बिहार में 24 घंटे में 151253 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। जांच में 3475 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 1000 ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है जबकि लगभग 250 ऐसे हें जो 15 वर्ष से कम उम्र के हैं। अधिक संख्या में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले हैं जिन पर कोरोना का खतरा अधिक बिहार में राहत है लेकिन मौत के आंकड़ों से डर बढ़ा है। डॉक्टरों का कहना है कि शुगर ब्लड प्रेशर के साथ अन्य गंभीर बीमारी वाले मरीजों की सेहत पर कोरोना भारी पड़ रहा है। ऐसे संक्रमित हमेशा खतरे में रहते हैं।

पटना एम्स के कोरोना नोडल डॉ. संजीव कुमार का कहना है कि 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है। इसमें 71 साल की कमला देवी प्रियदर्शनी नगर पटना की रहने वाली थी और 74 साल के दशरथ प्रसाद मोतिहारी के रहने वाले थे। वहीं, 45 साल की लच्छो देवी अलीपुर पटना और 41 साल की प्रीति देवी सैदपुर पटना की रहने वाली थी। डॉ. संजीव का कहना है कि कोरोना से मरने वालों की हिस्ट्री बीमारी की रही है। कोरोना का संक्रमण बीमारी पर भारी पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि संक्रमण का मामला घट रहा है लेकिन इससे आश्वस्त नहीं होना है। कोरोना वायरस का नेचर है कभी भी बढ़ सकता है। इस कारण से हमेशा सावधान रहना है और इसके लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना है।

देश में कोरोना : 3.47 लाख मिले नए संक्रमित, जबकि 701 लोगों की हुई मौत

देश में गुरुवार को 3,47,254 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 701 लोगों की मौत हुई है। देश में पिछले 4 दिनों से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 17 जनवरी को देश में 310 मौतें हुई थी। वहीं, 4 दिन बाद गुरुवार को यह संख्या 2 गुने से भी अधिक हो गई। फिलहाल देश में 20.12 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 20 लाख के पार पहुंचा है। कुल एक्टिव केस ने 31 दिसंबर को 1 लाख का आंकड़ा छुआ था। इस लिहाज से महज 21 दिन में कुल एक्टिव केस 20 गुना हो गए हैं।