राजधानी जयपुर में गिरी संक्रमण दर, 3402 नए मामले और 55 ने गंवाई जान, 3145 मरीज हुए ठीक

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार से थोड़ा सा सुकुन मिला। रविवार काे 3402 नए केस मिले और चार दिन बाद एक भी इलाके में आंकड़ा 100 के पार नहीं गया। 3145 मरीज ठीक हए लेकिन एक्टिव केस का आंकड़ा 49115 पहुंच गया। रविवार को जयपुर में 3402 संक्रमित आए और 55 लोगों की मौत हुई। दो दिन में जयपुर शहर में संक्रमण दर में 13.08 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि ऐसे बीच-बीच में होता रहा है।

लगातार दाे दिन 7-8 मई काे चार हजार से अधिक केस सामने आने के बाद रविवार काे एक बार फिर राहत मिली है। 7 मई के मुकाबले रविवार काे 1500 केस कम मिले और संक्रमण दर में 13.8 फीसदी गिरावट हुई। इन आंकड़ाें पर विशेषज्ञाें का कहना है कि कुछ दिन उतार-चढ़ाव का दाैर जारी रहेगा लेकिन इंतजार इस बात का है कि लगातार एक हफ्ते तक पाॅजिटिव केसाें में गिरावट हाे और एक्टिव केस कम हाे। माैत का आंकड़ा 55 से 60 के बीच बना हुआ है।

राजस्थान में कोरोना : 2 लाख को पार कर गया एक्टिव केसों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह हैं कि एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया हैं। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 16830 लोग रिकवर हुए। यहां अब 200189 एक्टिव केस हो गए है। प्रदेश में रिकवरी की रेट 71 प्रतिशत चल रही है। राजस्थान में अब तक 7.56 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 5.50 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 9.39 लाख टेस्ट हुए है। प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौतें हुई। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौतें हुई।