हिमाचल : बढ़कर दो हजार को पार कर गए कोरोना सक्रिय मामले, 336 नए पॉजिटिव जिसमें 38 बच्चे

कोरोना एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की चिंता को बढ़ाने का काम कर रहा हैं जिसके मामलों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 336 नए पॉजिटिव सामने आए हैं जबकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 185 रही। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या दो हजार से ऊपर होते हुए 2086 तक पहुंच गई। जबकि लाहौल-स्पीति की 70 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 208197 पहुंच गया है। इनमें से 202569 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2086 हो गए हैं। अब तक 3519 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13120 सैंपल लिए गए।

आज चंबा जिले में सबसे ज्यादा 104, मंडी 76, बिलासपुर 43,कांगड़ा 41, हमीरपुर 31, शिमला 25, कुल्लू नौ, ऊना तीन, किन्नौर दो और सोलन-सिरमौर में एक-एक नया मामला आया है। चिंता की बात यह रही कि आज के मिले आंकड़ों में 38 बच्चे भी संक्रमित हुए हैं। इनमें से बिलासपुर जिले में 21, चंबा सात, हमीरपुर तीन, मंडी तीन, ऊना तीन और कांगड़ा में एक बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

सक्रिय मामलों की बात करें तो बिलासपुर जिले में 124, चंबा 489, हमीरपुर 192, कांगड़ा 282, किन्नौर 15, कुल्लू 140, लाहौल-स्पीति 28, मंडी 423, शिमला 279, सिरमौर 15, सोलन 40 और ऊना में 59 सक्रिय मामले हैं।