पंजाब : गन्ने की एमएसपी घोषित नहीं करने पर किसान संगठनों ने की बड़े आंदोलन की तैयारी, धरना हुआ शुरू

पंजाब में दो सत्रों से गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किए जाने से सूबे के किसान सरकार से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में किसानों ने अब सरकार को घेरने की तैयारी कर ली हैं।राज्य के 32 किसान संगठन शुक्रवार से फगवाड़ा हाईवे और धनोवली गेट पर आज से धरना शुरू करने वाले हैं। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब में गन्ने का मूल्य बाकी सभी राज्यों की तुलना में कम है, जबकि पंजाब के गन्ने से निकलने वाली चीनी सभी राज्यों की तुलना में अधिक है।

गन्ने के मूल्य को लेकर आयोजित बैठक में किसानों ने काफी विचार-विमर्श के बाद आंदोलन का निर्णय लिया। किसान संगठनों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि 2021-22 सीजन के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य तत्काल घोषित किया जाए। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले दो साल से सरकार ने गन्ने के भाव में एक रुपये की भी बढ़ोतरी नहीं की है। गन्ने का समर्थन मूल्य भी दो साल के अनुसार बढ़ाया जाए। किसान संगठनों ने तय किया कि पंजाब के 32 किसान संगठनों 20 अगस्त को सुबह 9 बजे फगवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग और जालंधर में धनोवली गेट के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।