हिमाचल के लिए खतरा बना हुआ कोरोना, 316 नए संक्रमितो के साथ तीन मरीजों ने गंवाई जान

कोरोना का कहर जारी हैं जो कि हिमाचल प्रदेश की चिंता बढ़ा रहा हैं। कोरोना एक बार फिर पांव पसारते हुए खतरा बनता जा रहा हैं। बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। जबकि प्रदेश में कोरोना के 316 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते दिन 239 मरीज ठीक हुए हैं। हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 15469 सैंपल लिए गए।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 209344 पहुंच गया है। इनमें से 203132 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3526 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब सक्रिय मामले 2668 हो गए हैं। चंबा में 684, जिला मंडी में 447, कांगड़ा में 406, शिमला 319, हमीरपुर 288, बिलासपुर 171, कुल्लू 161, लाहौल-स्पीति 63, किन्नौर 29, ऊना 43, सोलन 32 और जिला सिरमौर में 25 सक्रिय मामले हैं।