हिमाचल : तीसरी लहर में आज हुई सबसे ज्यादा मौतें, 3148 नए कोरोना संक्रमित जबकि 1861 हुए रिकवर

कोरोना की तीसरी लहर जानलेवा साबित हो रही हैं जहां आज प्रदेश में सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। प्रदेश में सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। जिला हमीरपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग, शिमला में 58 साल के व्यक्ति, सोलन में 72 वर्षीय बुजुर्ग, ऊना में 75 वर्षीय वृद्धा, कांगड़ा की 105 वर्षीय वृद्धा, चंबा में 65 वर्षीय और 74 वर्षीय दो लोगों की मौत हो गई।

बात करें आज के आंकड़ों की तो प्रदेश में 3148 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1861 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 15210 पहुंच गई है। 19 लोग गंभीर हैं, जो आईसीयू और ऑक्सीजन बेड पर भर्ती हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15210 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश में बिलासपुर जिले में 183, चंबा 70, हमीरपुर 226, कांगड़ा 497, किन्नौर 122, कुल्लू 118, लाहौल-स्पीति दो, मंडी 361, शिमला 421, सिरमौर 240, सोलन 650 और ऊना में 258 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक 252042 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 233188 ठीक हो चुके हैं और 3892 की मौत हुई है।