लक्ष्मणगढ़ : प्याज की फसल के बीच अफीम की खेती, पुलिस ने बरामद किए 313 किलाे पौधे

अवैध रूप से अफीम की खेती करना गैरकानूनी हैं। लेकिन लोग दूसरी फसलों के बीच अफीम की खेती कर रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया लक्ष्मणगढ़ के डालमास गांव के पास पचाराें की ढाणी में जहां प्याज की फसल के बीच अफीम की खेती की जा रही थी। पुलिस ने अवैध रूप से बाेये हुए अफीम के पाैधाें के साथ साेमवार देर रात आराेपी प्रभात पचार काे गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने प्याज की फसल के बीच में बाेये हुए अफीम के डाेडे सहित 1255 हरे पाैधाें काे उखाड़ कर जब्त किया। इन अवैध अफीम के पाैधाें का वजन 313 किलाे 500 ग्राम है।

ढाणी निवासी 53 वर्षीय प्रभात पचार पुत्र रामेश्वर ने अपनी प्याज की फसल के साथ अफीम के पाैधे भी बाे रखे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद साेमवार दाेपहर बाद परिवीक्षाधीन आरपीएस अधिकारी राजेश सींवर की अगुवाई में पुलिस की टीम पचाराें की ढाणी स्थित अभियुक्त प्रभात पचार के खेत में पहुंची। वहां प्याज की खेती के बीच अफीम के पाैधे भी बाेए हुए थे।

अफीम के बीज कहां से आए इसे लेकर आराेपी प्रभात कभी ताे उसके घर में तैयार खाद की वजह से अपने आप अफीम के पाैधे उगने तथा कभी बठाेठ से बीज लेकर आने की बात कह रहा है। उसके अनुसार किसी ने बताया कि सर्दी-जुकाम के इलाज में यह पाैधा ठीक रहता है, इसलिए बठाेठ से बीज लेकर आया, लेकिन पुलिस के अनुसार अफीम के बीज कहां से आए, इसे लेकर आराेपी से पूछताछ की जाएगी जाे अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हाे पाएगा।