हिमाचल : कोरोना संक्रमितो के साथ घटा मौतों का आंकड़ा, 310 नए पॉजिटिव जबकि नौ की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के साथ मौतों का आंकड़ा घटने लगा हैं। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को नौ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। उधर, प्रदेश में 310 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 664 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 198876 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 191041 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 4432 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3382 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 18843 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं।

सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो मंडी जिले में तीन, कांगड़ा दो, शिमला दो, ऊना और सिरमौर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। इनमें से कांगड़ा 80, मंडी 54, चंबा 38, शिमला 27, हमीरपुर 25, बिलासुपर 22, सिरमौर 14, ऊना 13, किन्नौर 13, सोलन 11, कुल्लू नौ और लाहौल-स्पीति में चार नए मामले आए हैं।

देश में 76 दिनों बाद मिले कोरोना के सबसे कम मरीज, मौतों की संख्या ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ने लग गई है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो कोरोना के 59,958 नए मरीज मिले है। यह आंकड़ा पिछले 76 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 अप्रैल को 53,237 मरीजों की पहचान हुई थी। इस वक्त जो सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रही है वह है रोजाना होने वाली मौतों की संख्या। बीते दिन 2,732 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को 1 लाख 17 हजार 232 लाख मरीज ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 60,056 की कमी हुई। देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 मरीज ठीक भी हुए। अब तक 3 लाख 74 हजार 305 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में 9,08,547 एक्टिव केस हैं।