नागौर : बदमाशों ने बनाया बाइक पर कलेक्शन ले जा रहे बैंककर्मी को निशाना, लूटा रुपयों से भरा बैग

मंगलवार शाम नागौर के मेड़ता रोड थाने के रेण कस्बे की पचकुटा की ढाणी में बेखौफ बदमाशो का आतंक देखने को मिला जहां बाइक सवार एक निजी बैंककर्मी के साथ लूट हाे गई। बदमाशों ने बैंककर्मी की बाइक के टक्कर मारते हुए उसे गिराया ओर मारपीट करते हुए रुपयाें से भरा बैग छीनकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही मेड़ता रोड पुलिस सहित मेड़ता डिप्टी विक्रम सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मेड़ता डिप्टी भाटी ने घायल बैंककर्मी से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस जाब्ते के साथ उसे रेण चिकित्सालय भिजवाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मेड़ता डिप्टी विक्रम सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद जिले भर में नाकेबंदी करवाई है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आस पड़ोस के सारे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। आशंका है कि बदमाशों ने बैंककर्मी की पूरी तरह रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है।

मेड़ता स्थित आईडीएफसी बैंक का घायल बैंककर्मी सुरेश गुर्जर पुत्र मोतीराम गुर्जर उम्र 25 वर्ष ने बताया कि वो राेजाना की तरह ग्रामीण क्षेत्र से औसतन 1.5 से 2 लाख रुपयाें का कलेक्शन लेकर रेण से निम्बोला की तरफ जा रहा था, तभी 3 बाइकसवार बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए उसे गिरा दिया। अचानक गिरने से बैंककर्मी के सीने और कंधे पर चाेट लगी, इससे पहले की वो कुछ समझ पाता, उससे पहले ही पीछे से 3 बदमाश आए और उसके साथ मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया। वारदात के बाद तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए।