अलवर : पुलिस के हथ्ते चढ़े बाइक चाेरी करने वाले 3 बदमाश, सीसीटीवी फुटेज से आए पकड में

शहर में बीते कई दिनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी हैं जिसमें बाइक चाेरी भी शामिल हैं। इसमें कारवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं और चोरी की बाइक भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने 31 वर्षीय अमित कलाल, 32 वर्षीय आशु कुमार जांगिड़ सहित 24 वर्षीय ललित धाेबी काे गिरफ्तार किया है। इन लाेगाें ने बाइक चाेरी की है। तीनों नामजद बदमाशों काे हिरासत में लेकर पूछताछ की, ताे उन्हाेंने बाइक चाेरी की वारदात कबूल कर ली। काेतवाली थाने में ललित धाेबी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, मारपीट, वाहन चाेरी सहित छेड़छाड़ के 3 और अमित कलाल पर एक मामला दर्ज है। पुलिस ने अमित के घर से चाेरी की बाइक बरामद कर ली है।

थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि विकास शर्मा निवासी माेहल्ला सिविल लाइन देना बैंक के सामने ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बस स्टैंड पर हितेश रेस्टोरेंट के नाम से कैंटीन है। वह रोज की तरह 31 मार्च की शाम 7 बजे बाइक से कैंटीन पर गया था। वहां उसने बाइक काे पड़ाेसी की दुकान के पास खड़ा कर दिया। दूसरे दिन बाइक गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज में रात 1।26 बजे उसकी बाइक के पास 3 युवक घूमते दिखाई दिए। मैंने उनको जानता-पहचानता हूं। इनमें अमित पुत्र जगदीश प्रसाद कलाल निवासी बीच का मोहल्ला शुक्लापाड़ी, आशु पुत्र आजाद कुमार जांगिड़ निवासी लिसाेड़ा का कुआं और ललित पुत्र गोपाल धाेबी निवासी मोहल्ला सागर ऊपर चेलापाड़ी शामिल हैं।