एनीकट पार करते समय बच्ची नदी में गिरी, बचाने कूदे मां-बाप, तीनों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। यह तीनों एक ही परिवार के थे। परिवार आगर नदी में बने एनीकट को पार कर रहा था। उसी दौरान मां से बेटी का हाथ छूट गया और बेटी नदी में गिर गई। बेटी को बचाने के लिए मां-बाप भी नदी में कूद गए थे। घटना के कुछ देर बाद ही बच्ची की मां का शव मिला गया था। गुरुवार को बाप-बेटी का पता नहीं चल सका था। दोनों का शव आ शुक्रवार को मिला। घटना मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के बरछा गांव की है।

बगबुड़वा गांव निवासी उत्तरा मरावी (45) एनीटक को पार कर उसके नीचे गोंदला की जड़ी औषधि निकालता और बेचा करता था। वह गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे इसी काम से अपनी पत्नी रामेश्वरी (40) और 9 साल की बेटी अन्नपूर्णा के साथ वहां जा रहा था। इसी बीच बरछा एनीकट पार करते समय तेज बहाव में बच्ची का हाथ मां से छूट गया और वह नदी में गिर गई। बच्ची के गिरते ही मां रामेश्वरी भी नदी में कूद गई। बहाव ज्यादा होने की वजह से फंस गई। दोनों को बचाने के लिए उत्तरा भी नदी में कूद पड़ा।

ग्रामीणों ने देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद रामेश्वरी को तो निकाल लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। खबर मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंच गई थी और सभी की तलाश की जा रही थी।

उत्तरा और अन्नपूर्णा का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। गोताखोरों की टीम लगातार शाम तक दोनों की तलाश करती रही। अंधेरा होने की वजह से खोज अगले दिन यानी शुक्रवार को शुरू की गई। घटनास्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर एक चेक डैम के पास से उत्तरा और अन्नपूर्णा का शव मिला है।