उदयपुर : पुलिस ने पकड़ी 3 तस्करों सहित 2 लाख की अवैध शराब, ले जाई जा रही थी हरियाणा से गुजरात

उदयपुर की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनोवा गाड़ी से तस्कर खेरवाड़ा के रास्ते शराब की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में उदयपुर पुलिस ने 2 लाख की अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की खेप को इनोवा गाड़ी के माध्यम से हरियाणा से गुजरात ले जाया जा रहा था। ऐसे में अब पुलिस द्वारा शराब तस्करों से पूछताछ कर उनके साथियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। खेरवाड़ा थाना अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है अब पुलिस तस्करों से पूछताछ कर इनके गिरोह की तलाश के लिए गुजरात और हरियाणा भी टीम भेजेगी।

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उदयपुर डूंगरपुर सीमा पर कई बार अवैध शराब की बड़ी खेप जप्त की गई है। बावजूद इसके शराब तस्करों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर पुलिस द्वारा बढ़ती शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।