जयपुर : कुकिंग ऑयल की तीन फर्मो पर स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा, सील किया 988 लीटर सरसों का तेल

त्यौहार का सीजन आते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एक्टिव हो जाती हैं क्योंकि इन दिनों में कई लोग अपने फायदे के लिए खाने की चीजों में मिलावट को अंजाम देने लगते हैं। ऐसे में बीते दिन सेंट्रल टीम ने कुकिंग ऑयल का बिजनेस करने वाली तीन फर्मो के यहां छापा मारा। इस दौरान टीम ने तिल, सरसों के तेल के सैंपल लेकर 988 लीटर तेल के टिन सील किए है। साथ ही सैंपल को जांच के लिए लैब में भिजवाया है। तीन दिन पहले अर्थात शनिवार को सेंट्रल टीम ने सीकर रोड, निर्माण नगर और नाहरगढ़ रोड पर भी 3 घी विक्रेताओं के यहां छापा मारा था। तब वहां से भी टीम ने सैंपल लेने के बाद 13 हजार लीटर घी सील किया है। हालांकि इन सैंपल की अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

दीपावली के त्यौहार को देखते हुए चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत टीम ने सूरजपोल मंडी स्थित तांबी ट्रेडर्स, कृष्णा मार्केटिंग और सिद्धि विनायक नाम की फर्मो के यहां छापा मारा। इस दौरान ताम्बी ट्रेडर्स से ओम ब्रांड के सरसों तेल का नमूना लिया। वहीं कृष्णा मार्केटिंग से तिल ऑयल के KNG ब्रांड का और सिद्धि विनायक से सरसों तेल का ब्रांड सोनागिरी का नमूना लिया। इन नमूनों की जांच के लिए सैंपल को लैब में भिजवाने के बाद टीम ने 988 लीटर सरसों का तेल सीज किया। यदि सेंपल फेल होते हैं तो आगे कोर्ट में इन फर्म के खिलाफ चालान पेश किया जाएगा। फूड सेफ्टी ऑफिसर्स का कहना है कि इनके यहां तेल की खरीद के बिल नहीं पाए गए। ऐसे में शक के आधार पर सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और जितने तेल पर बिल नहीं थे, उतने सील कर दिए गए हैं।