अलवर : बाजार में लॉन्च होने से पहले ही बदमाशों ने लूट लिए 1 करोड़ के 5G मोबाइल, 3 गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई हैं जहां बदमाशों ने बाजार में लॉन्च होने से पहले ही 1 करोड़ के 5G मोबाइल लूट लिए। कंपनी कुछ ही दिनों में ये मोबाइल लॉन्च करने वाली थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात करीब 2 दिन पहले की है। यह कंटेनर नोएडा से आ रहा था। बदमाशों ने ड्राइवर और उसके साथी से मिलीभगत कर मोबाइल निकाल लिए। कार सवार आरोपी अलवर की तरफ पहुंचे तो मालाखेड़ा पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों से तीन पिस्टल, 12 कारतूस और कार भी जब्त की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मोबाइल कंपनियों को भी इस बारे में जानकारी दे दी है।

SP तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मंगलवार शाम सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार में बदमाश मोबाइल लूटकर जयपुर से अलवर की तरफ आ रहे हैं। इस पर मालाखेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी की। देर रात हल्दीना के पास बदमाशों को रुकवाया तो वे रूके नहीं। पुलिस ने कार के आगे जीप भी लगा दी, फिर भी बदमाशों ने फरार होने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर शाहिद उर्फ काला (22) निवासी डुडोली बछोर नूहं हरियाणा, अनीस (32) खां निवासी बाइपास रोड जयपुर व जब्बार खां(28) निवासी रसीद बिहार कॉलोनी मानपुर सडवा दिल्ली बाइपास जयपुर को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी ली तो इसमें ओपो व रेनो कंपनी के 5जी मोबाइल के 227 पीस मिले। पुलिस आरोपियों से ड्राइवर से कनेक्शन और लूट की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटा रही है।