श्रीगंगानगर : ठीक होने वालों की अपेक्षा मिल रहे ज्यादा रोगी, 294 नए संक्रमित, 13 की मौत

श्रीगंगानगर में ठीक होने वाले रोगियों की अपेक्षा नए रोगी ज्यादा मिल रहे हैं। बीते दिन सोमवार को 294 नए पॉजिटिव रोगी मिले और 13 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। इन 10 दिनों में नए कोरोना राेगियों की संख्या 4098 तक पहुंच गई है। जिले में अप्रैल महीने में 2784 कोरोना रोगी मिले थे। अगर संक्रमण की रफ्तार ये ही रही तो इस महीने के अंत तक जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 8 हजार से ज्यादा होने की आशंका है।

जिले में एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर 5565 तक पहुंच चुकी है। गत एक सप्ताह की अवधि में 4 मई से 10 मई तक जिले में 2852 कोरोना रोगी मिले और 468 रिकवर हुए हैं। इसी दौरान 87 लोगाें की कोरोना की वजह से मृत्यु हुई। ज्यादातर रोगियों के फेफड़ों में संक्रमण ज्यादा होने की वजह से ऑक्सीजन पर निर्भर गंभीर रोगियों की संख्या बढ़ी है। डाॅक्टर्स का अनुमान है कि कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर फैलाव हो चुका है।

रिकवरी की अपेक्षा 6 गुणा रफ्तार से बढ़ रहा है संक्रमण जिले में जितने रोगी रिकवर हो रहे हैं, उनकी अपेक्षा 6 गुणा तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। एक सप्ताह में 2852 नए रोगी मिले और रिकवर महज 468 हुए। ज्यादा गंभीर रोगी मिल रहे हैं। इसी वजह से रिकवरी में देरी हो रही है। जिले में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल की कोरोना जांच लैब में सैंपलों की पेंडेंसी भी बढ़ रही है। कई सैंपलों की तीन-तीन दिन तक रिपोर्ट नहीं मिल रही है।

राजस्थान में संक्रमण दर बनी खतरा, मिले 16487 नए संक्रमित, 160 ने गंवाई अपनी जान

कोरोना की दूसरी लहर का कहर ऐसे समझ सकते हैं कि प्रदेश की संक्रमण दर सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है। प्रदेश में सोमवार को 41169 सैंपल लिए गए और 16487 पॉजिटिव मिले। यानी संक्रमण दर 40.04% पर पहुंच गई, जो देश में सर्वाधिक है। दूसरे नंबर पर 31.95% के साथ कर्नाटक है। यूपी जैसे सबसे बड़े राज्य की पाॅजिटिव दर 10.07% है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सोमवार को 16,487 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए, जबकि 160 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जयपुर में 61 और जोधपुर में 20 लोगों ने दम तोड़ दिया। राजधानी में करीब एक सप्ताह बाद रिकवरी केसों में भी गिरावट आई। आज महज 13499 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। इससे पहले रोजाना करीब 17 हजार मरीज रिकवर हो रहे थे। राजस्थान में अब तक कुल 7.73 लाख मरीज हो गए है। इनमें 5.64 लाख रिकवर हो गए है। अब प्रदेश में 203017 एक्टिव केस है।

भारत में कोरोना : 62 दिन में पहली बार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ थमी है। सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमितों की पहचान हुई, लेकिन 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए। डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74% मरीज है। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। पिछले 24 घंटे में 3,877 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।