छत्तीसगढ़ : अभी भी कोरोना से हुई मौतें बन रही चिंता, 710 मरीज हुए रिकवर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों की स्थित में सुधार हुआ हैं जहां संक्रमितो की संख्या में लगातार कमी हो रही हैं जबकि कोरोना से हुई मौतें अभी भी चिंता का कारण बन रही हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 293 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में शुक्रवार को 710 मरीज रिकवर हुए जिसमें से 151 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 559 मरीजों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में अब 6889 सक्रिय मामले बचे हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित आठ मरीजों की इस दौरान मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 9,92,684 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के 293 मामले आए हैं, जिनमें रायपुर जिले से 11, दुर्ग से 15, राजनांदगांव से चार, बालोद से छह, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से एक, धमतरी से 12, बलौदाबाजार से चार, महासमुंद से 14, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से पांच, रायगढ़ से पांच, कोरबा से 11, जांजगीर चांपा से 18, मुंगेली से पांच, गौरेला पेंड्रा मरवाही से दो, सरगुजा से 23, कोरिया से नौ, सूरजपुर से पांच, बलरामपुर से 11, जशपुर से 22, बस्तर से 18, कोंडागांव से सात, दंतेवाड़ा से 14, सुकमा से 23, कांकेर से पांच, नारायणपुर से पांच, बीजापुर से 23 और अन्य राज्य से एक मामला है।

देश में कोरोना : 10 राज्यों में संक्रमण दर अब भी 5% से ज्यादा, 1182 लोगों की हुई मौत

देश में शुक्रवार को कोरोना के 48,618 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 64,524 लोगों ने कोरोना को मात दी लेकिन 1182 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या में 17,101 की कमी रिकॉर्ड की गई है। देश में कोरोना के काबू होते हालात के बीच चिंता की बात यह है कि 10 राज्यों में अब भी संक्रमण दर 5% से ज्यादा बनी हुई है। यानी इन राज्यों में अब भी हर 100 टेस्ट पर 5 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल, नगालैंड, गोवा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।