जोधपुर : हैड कांस्टेबल से ठगे 29 हजार रुपए, फर्जी लिंक भेज जानी बैंक से जुड़ी जानकारी

ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम हीं नहीं ले रही हैं। इस बार ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं सीकर जिले के खाटूश्यामजी स्थित डूकिया हाल बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में तैनात हैड कांस्टेबल मोहनलाल पुत्र प्रभुराम रैगर जिनके खाते से 29 हजार रुपए निकाल लिए गए। मोबाइल पर रुपए निकले जाने का मैसेज मिलने पर उसे घटना का पता लगा। अब मंडोर थाने में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया गया।

रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि 14 मार्च को उसके पास किसी शख्स का फोन आया और खुद को बीएसएफ हैड कांस्टेबल अनिल कुमार बताया। अनजान शख्स ने उसके खाते में रुपयों को ट्रांसफर करने की बात की और रुपए बाद में ले लेने को कहा। तब शातिर ने वाट्सअप पर एक मैसेज लिंक डाला और कहा कि तुम्हारे खाते में कुछ रुपए आए हैं चैक करके बताओ। तब मोहनलाल ने कहा कि कोई रुपए खाते में नहीं आए हैं। इस पर शातिर ने फिर से लिंक भेजा और बातों ही बातों में उसने एटीएम कार्ड के साथ बैंक संबंधी डिटेल पूछ ली। इस पर हैड कांस्टेबल मोहनलाल के खाते से अलग-अलग किस्तों में तकरीबन 29 हजार 500 रुपए पार हो गए।