बाड़मेर : सांसों को संकट में डाल रही कोरोना की दूसरी लहर, 289 नए संक्रमितों के साथ हुई 3 की मौत

कोरोना महामारी अपना कहर बरपा रही हैं और संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। बीते दिन की बात करें तो मंगलवार को 289 संक्रमित केस आए और 3 की मौत हो गई। हर घंटे 12 रोगी संक्रमित आ रहे हैं। इसके अलावा सीटी स्केन के पॉजिटिव मरीज तो काउंट ही नहीं किए जा रहे हैं। सीएमएचओ डाॅ. बीएल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर जिले में 2181 सैंपल लिए गए। इसमें 289 संक्रमित केस आए है। जबकि 2947 निगेटिव केस आए। जिले में अब तक 175204 जांचें हुई है, जिसमें 9556 पॉजिटिव केस आए। मंगलवार को तीन लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। अब तक मरने वालों का आंकड़ा 136 तक पहुंच गया है।

एचआरसीटी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 256 तक पहुंच गया है। जिला अस्पताल में 299 और बालोतरा में 57 भर्ती है। श्मशान विकास समिति के संयोजक ने बताया कि मंगलवार को दिन में 5 शव दाह संस्कार के लिए आए है, जिसमें 4 कोरोना के थे। जिले में पिछले 24 घंटों में आरटी पीसीआर और एचआरसीटी संक्रमित 25 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है। ये कहे कि अब हर घंटे कोरोना जान ले रहा है।

राजस्थान में कोरोना : मिले 16,974 नए संक्रमित, ठीक हुए 14 हजार मरीज, 154 की मौत

प्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। हांलाकि बीते दिन आए आंकड़ों से राहत मिली हैं। बीते दिन रिकॉर्ड 99,418 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 16,974 संक्रमित मिले हैं। जबकि 154 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट को देखे तो आज रिकवरी मरीजों की संख्या में भी सोमवार की तुलना में 18% की बढ़ोतरी हुई है। आज राज्य में 14,146 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है, लेकिन एक्टिव केसों की संख्या में अब भी बढ़ोतरी जारी है, आज राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 1.97 लाख के पार पहुंच गए। राज्य की पूरी रिपोर्ट देखे तो अब तक कोरोना से 6.68 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है, जबकि 4866 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं सैंपल की जांच के मामले में आज नया रिकॉर्ड बना है। आज एक दिन में रिकॉर्ड 99,418 सैंपल जांच किए है, जबकि इससे पहले 27 अप्रैल को रिकॉर्ड 89,693 सैंपल की जांच एक दिन में हुई थी।