हिमाचल : रफ्तार पकड़ते हुए आ रहे कोरोना के डराने वाले आंकड़े, आज मिले 250 नए संक्रमित

पर्यटन के लिए प्रसिद्द हिमाचल पर एक बार फिर कोरोना का संकट मंडराने लगा हैं। रफ्तार पकड़ते हुए कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में आज 250 संक्रमित मिले हैं जबकि बीते दिन संक्रमितो का यह आंकड़ा 136 था। कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या अब 859 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 22 मरीज ठीक हुए और कोरोना की जांच के लिए 7003 लोगों के सैंपल लिए गए। वर्तमान में बिलासपुर में 45, चंबा 18, हमीरपुर 49, कांगड़ा 327, किन्नौर छह, कुल्लू 39, लाहौल-स्पीति नौ, मंडी 43, शिमला 128, सिरमौर 33, सोलन 89 और ऊना में 73 सक्रिय मामले हैं।

चंबा में तीन सैलानी पॉजिटिव

मुंबई से चंबा पहुंचे तीन सैलानी पॉजिटिव पाए गए। ये तीनों पर्यटक अपने कोविड टेस्ट करवाने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि तीनों पर्यटकों ने टेस्ट करवाने के बाद मुंबई की राह पकड़ ली। इसकी सूचना किसी को नहीं दी गई। ऐसे में अब सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। वहीं, सोलन में एक निजी विवि के चांसलर समेत 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सुबाथू कैंट में एक सैनिक समेत परिवार के तीन सदस्य संक्रमित हुए हैं।